देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक आज मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की घोषणा से आज कारोबारी की शुरुआत में बाजार में काफी उत्साह देखा गया। लेकिन दिनभर के कारोबार में सूचकांकों पर बिकवाली का दबाव बन गया और सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही आज के उच्चतम स्तर से काफी नीचे आकर, लेकिन सकारात्मक बंद हुए।
सेंसेक्स डेढ़ सौ अंक यानी शून्य दशमलव दो प्रतिशत बढ़कर 80 हजार सात सौ 18 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी महज 19 अंक ऊपर 24 हजार सात सौ 34 पर रहा। लेकिन बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में शून्य दशमलव छह प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 कंपनियों के शेयर नुकसान में बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें – मारुति के शेयर एक दशमलव आठ प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड और एचसीएल टेक, दोनों के शेयर एक दशमलव छह प्रतिशत नीचे आ गए। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों पर गौर करें – महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शेयर छह प्रतिशत बढ़ गए, बजाज फाइनेंस में चार दशमलव तीन प्रतिशत और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज में लगभग दो प्रतिशत की तेजी दिखाई दी।