प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुजरात शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद संस्थान का दौरा किया। उन्होंने गुजरात शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर स्कूली शिक्षा, शिक्षण प्रशिक्षण और शैक्षिक नवाचारों पर विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद से प्रशिक्षण लेने आए उत्तराखंड के 11 शिक्षकों से भी मुलाकात की और उन्हें गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने शिक्षण कौशल को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. रावत ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में उत्तराखंड सरकार निरंतर प्रयासरत है।