शिक्षा मंत्रालय ने विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन के अंतर्गत एक राष्ट्रव्यापी नवाचार मिशन है। इसका उद्देश्य देश के लगभग ढ़ाई लाख स्कूली छात्रों को इस पहल में शामिल करना है। यह देश की अब तक की सबसे बड़ी छात्र नवाचार पहल है तथा 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
मंत्रालय ने बताया कि इस पहल में कक्षा 6 से 12 तक के स्कूली छात्र शामिल होंगे। इस पहल का विषय वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत,स्वदेशी और समृद्ध भारत पर केंद्रित होगा। प्रविष्टियों का मूल्यांकन विशेषज्ञों का एक राष्ट्रीय पैनल करेगा। शीर्ष विजेता टीमों को एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। विजेता स्कूलों और छात्रों को कॉर्पोरेट सहयोग, मार्गदर्शन और संसाधनों के माध्यम से दीर्घकालिक सहायता मिलेगी।