शिक्षा मंत्रालय ने विद्यार्थियों से विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 में शामिल होने की अपील की है। यह आवेदन सोमवार तक जमा किए जा सकते हैं। नीति आयोग के तहत अटल नवाचार मिशन के सहयोग से यह पहल पिछले महीने की 23 तारीख को शुरू की गई थी। शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यह कक्षा 6 से 12 तक के स्कूली छात्रों को शामिल करने वाला भारत का अब तक का सबसे बड़ा छात्र नवाचार है।
इस पहल का उद्देश्य छात्रों को समूह में शामिल होने, रचनात्मक रूप से सोचने और राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर वास्तविक जीवन की चुनौतियों का समाधान करने वाले विचार विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना है। प्रविष्टियों का मूल्यांकन विशेषज्ञों के एक राष्ट्रीय पैनल द्वारा किया जाएगा और शीर्ष छात्र टीमों को पुरस्कार दिए जाएँगे। विजेता स्कूलों और छात्रों को अपने नवाचारों को और मजबूत करने के लिए कॉर्पोरेट सहयोग, मार्गदर्शन और संसाधनों के माध्यम से दीर्घकालिक समर्थन दिया जाएगा।