केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने हजारीबाग में नीति आयोग अंतर्गत संचालित आकांक्षी जिला योजना की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से योजनाओं की स्थिति पर जानकारी ली, साथ ही शिक्षा और जंगल से जुड़ी समस्याओं के समाधान पर जोर दिया। मौके पर श्री ठाकुर ने उपायुक्त नैंसी सहाय के काम की प्रशंसा करते हुए केंद्र और राज्य के सहयोग से बेहतर विकास का आश्वासन दिया।
Site Admin | जनवरी 25, 2025 9:41 अपराह्न
शांतनु ठाकुर ने हजारीबाग में नीति आयोग अंतर्गत संचालित आकांक्षी जिला योजना की समीक्षा बैठक की
