मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 2, 2025 9:20 अपराह्न

printer

व्‍हाइट हाउस में मंगलवार को डोनाल्‍ड ट्रंप और बेनजामिन नेतनयाहू के बीच बैठक होगी

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेनियामिन नेतनयाहू ने कहा है कि वे अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ बैठक में हमास पर हुई इस्राइल की विजय और ईरान की योजनाओं को विफल करने तथा अरब देशों के साथ राजनयिक संबंध बढाने पर बातचीत करेंगे। व्‍हाइट हाउस में मंगलवार को डोनाल्‍ड ट्रंप और बेनजामिन नेतनयाहू के बीच बैठक होगी। डोनाल्‍ड ट्रंप के दोबारा राष्‍ट्रपति बनने के बाद उनकी किसी विदेशी नेता के साथ यह पहली बैठक होगी। ये बैठक ऐसे समय में हो रही है जब गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध को समाप्‍त करने और आतंकवादियों के कब्‍जे में दर्जनों बंदियों की रिहाई से संबंधित समझौते के अगले चरण को संपन्‍न करने के बारे में अमरीका और अरब मध्‍यस्‍थों की बातचीत होने वाली है। 

    इस बीच हमास ने कहा है कि वे उस वक्‍त तक बंदियों को रिहा नहीं करेंगे जब तक युद्ध खत्‍म नहीं होता और इस्राइली सेना गाजा से वापस नहीं जाती।

    दूसरी ओर, नेतनयाहू पर उनके दक्षिण पंथी सहयोगी दबाव  बनाये हुए हैं कि मार्च महीने के शुरू में पहले चरण के संपन्‍न होने के बाद ही बातचीत शुरू की जानी चाहिए। नेतनयाहू का कहना है कि इस्राइल हमास पर विजय प्राप्‍त करने और आतंकवादियों द्वारा 7 अक्‍टूबर 2023 के हमले के दौरान बनाये गये बंदियों की रिहाई के प्रति कटिबद्ध है।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला