स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के मंच वेव एक्स ने मीडिया, एनिमेशन और मनोरंजन क्षेत्र को सहायता देने के लिए देशभर में सात इनक्यूबेशन सेंटर की शुरुआत की घोषणा की है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि यह केन्द्र भारतीय जनसंचार संस्थान -आईआईएमसी दिल्ली, जम्मू, ओडिशा के ढेंकानाल, केरल के कोट्टायम और महाराष्ट्र के अमरावती तथा पुणे में भारतीय फिल्म और टेलिविजन संस्थान तथा कोलकाता के सत्यजीत रे फिल्म और टेलिविजन संस्थान में स्थापित किए जाएंगे।
मंत्रालय ने बताया है कि इन इनक्यूबेशन तंत्र की शुरुआत से स्टार्टअप्स को फिल्म निर्माण, गेम के विकास और संपादन के लिए उन्नत सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। ये नए केन्द्र मुंबई के इंडियन इन्सटीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी के समान बुनियादी ढांचा और शुरुआती चरण की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।
वेव एक्स के अंतर्गत काम कर रहे स्टार्टअप को दूरदर्शन, आकाशवाणी, भारतीय फिल्म और टेलिविजन संस्थान, पत्र सूचना कार्यालय, प्रकाशन विभाग और इलेक्ट्रोनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर मीडिया ईकाइयों के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। मंत्रालय ने कहा है कि इच्छुक स्टार्टअप wavex.wavesbazaar.com. पर आवेदन कर सकते हैं।