अंतर्राष्ट्रीय ऑडियो विजुअल और एंटरटेनमेंट सम्मेलन-वेव्स 2025, लाइव प्रसारण में गलत सूचनाओं से निपटने के लिए, एआई-संचालित समाधान पेश करेगा। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा है कि ट्रूथ टेल हैकाथॉन चैलेंज प्रथम वेव्स सम्मेलन का हिस्सा है और यह लाइव प्रसारण में गलत जानकारी से निपटने के लिए एआई-संचालित समाधान विकसित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल है। इस हैकाथॉन में दस लाख रूपये का पुरस्कार रखा गया है। इसमें डेवलपर्स, डेटा वैज्ञानिक और मीडिया पेशेवर गलत सूचना का पता लगाने और तथ्य सत्यापन के लिए एआई-संचालित उपकरण बनाने पर काम करेंगे। जीतने वाली टीमों को प्रमुख तकनीकी पेशेवरों से नकद पुरस्कार, मेंटरशिप और इनक्यूबेशन सहायता मिलेगी। मंत्रालय ने बताया कि हैकाथॉन के लिए अब तक पांच हजार 600 से अधिक पंजीकरण हुए हैं, जिनमें 36 प्रतिशत भागीदारी महिलाओं की है।
ट्रुथ टेल हैकाथॉन चैलेंज की घोषणा सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने की थी। इसका आयोजन इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन- आईसीईए के सहयोग से किया जा रहा है।