मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 22, 2025 3:15 अपराह्न

printer

वेटिकन ने आज कार्डिनल्‍स की बैठक के बाद पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्‍कार की योजना की घोषणा कर दी

वेटिकन ने आज कार्डिनल्‍स की बैठक के बाद पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्‍कार की योजना की घोषणा कर दी। पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्‍कार सेंट पिटर्स स्‍कवॉयर में शनिवार को किया जाएगा। सेंट पिटर्स बेसेलिका में लोगों के दर्शनार्थ उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा।

    पोप फ्रांसिस का वेटिकन में उनके आवास पर कल हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया था। वे डबल निमोनिया की समस्‍या से ग्रस्‍त थे, जिसके कारण वे पांच सप्‍ताह से अस्‍पताल में भर्ती थे। दुनियाभर से श्रद्धांजलि संदेशों में उन्‍हें एक उदारवादी सुधारक के रूप में याद किया जा रहा है।

    सेंट पिटर्स बेसेलिका में होने वाले उनके अंतिम संस्‍कार में दुनियाभर के राष्‍ट्राध्‍यक्षों और राष्‍ट्र प्रमुखों के पहुंचने की संभावना है। अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप ने उनके अंतिम संस्‍थार में शामिल होने की सबसे पहले घोषणा की है।

    पोप फ्रांसिस पहले जेसुट पोप थे जो 12 वर्ष के कार्यकाल में निर्धनों और वंचितों को समर्थन देने के लिए जाने जाते थे।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला