निर्वाचन आयोग ने कहा है कि विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत बिहार में अब तक छह करोड़ 60 लाख से ज़्यादा गणना फॉर्म जमा किए जा चुके हैं, जो कुल गणना फॉर्म का 83 दशमलव छह-छह प्रतिशत है।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि अब केवल 11 दशमलव आठ-दो प्रतिशत मतदाता ही अपने भरे हुए गणना फॉर्म जमा करने के लिए बचे हैं। आयोग ने कहा कि वह यह सुनिश्चित कर रहा है कि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए और शेष मतदाता अपने गणना फॉर्म भर सकें। आयोग के अनुसार सात करोड़ 89 लाख से अधिक गणना फॉर्म मुद्रित किए गए।