मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 16, 2025 11:36 पूर्वाह्न

printer

वियना में शुरू हुआ आईएईए का 69वां सम्मेलन, परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग और वैश्विक सुरक्षा पर केंद्रित

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) का 69वां सम्मेलन वियना में हो रहा है। यह सम्मेलन परमाणु ऊर्जा और प्रौद्योगिकी के शांतिपूर्ण उपयोग और वैश्विक परमाणु अप्रसार व्यवस्था की सुरक्षा की तत्काल आवश्यकता पर केंद्रित है।

 

    संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतरश ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है कि परमाणु विज्ञान और प्रौद्योगिकी का उपयोग केवल शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए किया जाए।

 

    आईएईए के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने कहा कि यह सम्मेलन  महत्वपूर्ण समय में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक परमाणु अप्रसार व्यवस्था काफी दबाव में है और इसे सुरक्षा की आवश्यकता है।

 

    आईएईए के सदस्य देशों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों सहित ढाई हजार से अधिक प्रतिभागी बैठक में भाग ले रहे हैं। बैठक 19 सितंबर तक चलेगी।