मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 8, 2025 4:09 अपराह्न

printer

विद्या समीक्षा केंद्र से जुड़ेंगे प्रदेश के आवासीय विद्यालय और छात्रावास

विद्यालयी शिक्षा विभाग के तहत प्रदेशभर में संचालित आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों को विद्या समीक्षा केन्द्र से जोड़ा जायेगा। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून में गढ़वाल मण्डल के आवासीय विद्यालयों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आवासीय विद्यालयों को विद्या समीक्षा केन्द्र से जोड़ने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।

 

उन्होंने कहा कि विद्या समीक्षा केन्द्र से जुड़ने पर आवासीय विद्यालय ऑनलाइन मोड में आ जायेंगे, जिससे उनकी निगरानी के साथ ही समस्याओं का भी शीघ्र निस्तारण किया जा सकेगा। डॉ. रावत ने कहा कि इन विद्यालयों के प्रधानाचार्य और वार्डन को प्रबंधन कौशल विकास के लिये आईआईएम काशीपुर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा।

 

साथ ही इन्हें चरणबद्ध तरीके से सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, नैनीताल का शैक्षणिक भ्रमण भी करवाया जायेगा, ताकि आवासीय विद्यालयों में प्रबंधन व शैक्षणिक गतिविधियों को और सुदृढ़ किया जा सके। विभागीय मंत्री ने छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिये आवासीय विद्यालय और छात्रावासों में प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर लगाने और सप्ताह में फार्मासिस्ट या नर्सिंग अधिकारी की नियमित ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। बैठक में शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के साथ ही अहम निर्णय भी लिये गए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला