विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज नई दिल्ली में रायसीना डायलॉग 2025 के अवसर पर क्यूबा के उप-प्रधानमंत्री एडुआर्डो मार्टिनेज डियाज से भेंट की। सोशल मीडिया पर पोस्ट में डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि उन्होंने विकास सहयोग, विशेष रूप से स्वास्थ्य और पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्रों में चर्चा की।
डॉक्टर जयशंकर ने जॉर्जिया के विदेश मंत्री माका बोत्शोरिशविली और नॉर्वे के विदेश मंत्री एस्पेन बार्थ ईडे से भी भेंट की। डॉक्टर जयशंकर ने कहा कि नॉर्वे के विदेश मंत्री के साथ बैठक में टीईपीए के कार्यान्वयन, समुद्री अर्थव्यवस्था, शिक्षा सहयोग और यूक्रेन से संबंधित मुद्दे पर चर्चा की गई।
जॉर्जिया के विदेश मंत्री के साथ बैठक में राजनीतिक, व्यापार, निवेश, पर्यटन और शिक्षा सहयोग बढ़ाने के बारे में बातचीत की गई।