अगस्त 6, 2024 4:54 अपराह्न

printer

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने पीएम जनधन और बुनियादी बचत खातों के लिए न्यूनतम शेष राशि की अनिवार्यता को समाप्त किया

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने स्पष्ट किया है कि पीएम जनधन खातों और बुनियादी बचत जमा खातों के लिए न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नहीं है। वह राज्यसभा में विभिन्न बैंकों द्वारा न्यूनतम शेष राशि न रखने पर खाताधारकों से वसूले जाने वाले शुल्क पर पूरक प्रश्नों का उत्तर दे रही थीं। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा है कि सरकार की वित्तीय धोखाधड़ी के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है। उन्होंने वित्तीय धोखाधड़ी को कम करने के लिए बैंकों और रिजर्व बैंक द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न उपायों की भी जानकारी दी।