वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत का राजकोषीय घाटा चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से फरवरी की अवधि में 13 दशमलव 47 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पूरे साल के अनुमानित लक्ष्य 15 दशमलव 7 लाख करोड़ रुपये का 85 दशमलव 8 प्रतिशत है। कुल प्राप्तियां 25 दशमलव चार छह लाख करोड़ रुपये रहीं, जबकि अप्रैल से फरवरी में कुल व्यय 38 दशमलव नौ तीन लाख करोड़ रुपये रहा। ये आंकड़े इस वित्त वर्ष के बजट लक्ष्य का 80 दशमलव नौ प्रतिशत और 82 दशमलव पांच प्रतिशत थे। कर राजस्व प्राप्ति लगभग 20 दशमलव एक छह लाख करोड़ रुपये और गैर-कर राजस्व प्राप्तियां चार दशमलव नौ तीन लाख करोड़ रुपये रहीं।
Site Admin | मार्च 28, 2025 9:00 अपराह्न
वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत का राजकोषीय घाटा चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से फरवरी की अवधि में 13 दशमलव 47 लाख करोड़ रुपये रहा
