मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 13, 2025 5:30 अपराह्न

printer

विकसित भारत के युवा संवाद नेता, युवा-नेतृत्व वाले लोकतंत्र का एक सच्चा उदाहरण हैं: केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया

युवा कार्य और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि विकसित भारत के युवा संवाद नेता, युवा-नेतृत्व वाले लोकतंत्र का एक सच्चा उदाहरण हैं, जो दृष्टि को आवाज में और आवाज को प्रभाव में बदल देता है।

 

नई दिल्‍ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलाग 2026 में श्री मांडविया ने बताया कि यह एक मात्र ऐसा मंच है, जहां युवा न केवल अपने विचार साझा कर सकतें है बल्कि इसे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के सामने भी प्रस्‍तुत कर सकते हैं। डॉ. मांडविया ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के दूसरे संस्‍करण की भी घोषण की। उन्‍होंने कहा कि यह संवाद न केवल एक दिन का कार्यक्रम है, बल्कि पूरे देश के युवाओं को एक साथ लाएगा और आत्‍मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को प्राप्‍त करने के लिए नवाचार को बढ़ावा देने में उनके नेतृत्‍व को निखारेगा।

 

 श्री मांडविया ने विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता की भी घोषणा की। उन्‍होंने छात्रों और युवा नागरिकों से इस क्विज में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह किया। विकसित भारत यंग लिडर्स डायलॉग 2026 भव्‍य समापन अगले वर्ष 10 से 12 जनवरी तक नई दिल्‍ली में होगा।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला