वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत पिथौरागढ़ जिले के 48 गांवों का समग्र विकास किया जा रहा है। प्रथम चरण में चयनित 24 गांवों में गुंजी, कुटी, नाभि, नपलच्यू, बूढ़ी, गर्ब्यांग, रौंसला, गूंठी आदि गांव सम्मिलित हैं। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में वाइब्रेंट विलेजों में किए जा रहे कार्यों शिक्षा, चिकित्सा, विद्युत, पेयजल, ग्राम्य विकास, ग्रामीण निर्माण विभाग और अन्य विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि योजना के अंतर्गत ट्रेकिंग रूटों का निर्माण, कैलाश म्यूजियम की स्थापना, हर वाइब्रेंट विलेज में सोलर लाइट्स, गूंजी में इनडोर स्टेडियम, सेब, कीवी व सिटरस फलों के बागवानी कार्य, तथा जड़ी-बूटी उत्पादन, दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने जैसे नवाचार प्रस्तावित हैं, जिनसे ग्रामीणों की आय में वृद्धि होगी और स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
Site Admin | अगस्त 3, 2025 1:01 अपराह्न
वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत पिथौरागढ़ जिले के 48 गांवों का समग्र विकास किया जा रहा, जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने की समीक्षा
