विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा है कि वर्तमान भू-राजनीतिक परिदृश्य में शांति बनाये रखने के लिए सॉफ्ट पावर जैसी कूटनीति महत्वपूर्ण है। शंघाई सहयोग संगठन-एससीओ द्वारा नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय दूसरे युवा लेखक सम्मेलन का आज उद्घाटन करते हुए श्री सिंह ने कहा कि अनुभव साझा करने, एक-दूसरे के विचारों को समझने और लोगों के बीच संबंध बनाने के लिए रचनात्मक मंच से बेहतर कोई मंच नहीं है।
शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पुस्तक न्यास -एनबीटी के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन का विषय है- “डिजिटल युग में रचनात्मकता की गतिशीलता”।
विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि भारत को द्विवार्षिक सम्मेलन का अवसर दोबारा मिला है जो एससीओ के भारत पर विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आज के युवा लेखक भावी पीढ़ी की कल्पना को नया आकार देंगे। श्री सिंह ने कहा कि सॉफ्ट पावर एक अत्यंत महत्वपूर्ण कूटनीति है जिसके माध्यम से हम अपने पड़ोसियों के साथ बेहतर और घनिष्ठ संबंध बना सकते हैं।
सम्मेलन के पहले दिन, एससीओ सचिव राखानोवा मीनारा, वरिष्ठ राजनयिक आलोक अमिताभ डिमरी, एनबीटी के अध्यक्ष मिलिंद सुधाकर मराठे, एनबीटी निदेशक युवराज मलिक, वरुण भारद्वाज, कुमार विक्रम और सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।