प्रदेश सरकार ने जंगलो में आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाये हैं। वन मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि सरकार जन-सहभागिता के साथ वनाग्नि की रोकथाम को लेकर कार्य कर रही है। इसकी वजह से मौजूदा वर्ष में पिछले वर्ष की सबसे कम वनाग्नि की घटनाएं सामने आई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस वर्ष ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में फॉरेस्ट फायर मैनेजमेंट कमेटी का गठन कर समिति को आर्थिक सहायता देने का काम किया है। जिसमें लोगों को प्रशिक्षण, वन विभाग में मानव संसाधन की बढ़ोतरी और उपकरण आदि मुहैया कराने से वनाग्नि की घटनाओं में कमी देखने को मिल रही है।
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने जंगली जनवरों से किसानों की खेती को हो रहे नुकसान पर कहा कि सरकार किसानों की फसल को जंगली जानवरों से बचाने के हर संभव प्रयास में लगी हुई है। सरकार ने बंदरों के आंतक से लोगों को बचाने के लिए मिशन मंकी अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत अबतक एक लाख 40 हजार से अधिक बंदरों का बंधियाकरण किया गया है। जिससे बंदरों की आबादी को रोका जा सके। इसके अलावा जंगली सुअरों से बचाव को लेकर भी उपाय किये जा रहे हैं।