जुलाई 16, 2024 7:30 अपराह्न

printer

वन मंत्री केदार कश्यप ने कल सोमवार को सुकमा में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की

छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने कल सोमवार को सुकमा में राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में मौसमी और जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मलेरिया उन्मूलन के लिए मच्छरदानी वितरण और डीडीटी छिड़काव सुनिश्चित करें। श्री कश्यप ने नियद नेल्लानार योजना के तहत चिन्हांकित गांव में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन गांवों में लोगों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाए।