लखनऊ में आज एक विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और पाँच घायल हो गए। ज़िलाधिकारी विशाक जी. ने बताया कि विस्फोट एक अवैध पटाखों की फैक्ट्री में हुआ। घटना गुडम्बा थाना क्षेत्र के बेहटा बाज़ार स्थित एक मकान में हुई। सूचना मिलने के बाद, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस दल ने मौके पर पहुँच कर बचाव कार्य शुरू किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ज़िला प्रशासन को घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने और उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।