लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी मुकाबले में आज दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल के 311 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश ने तीन विकेट पर 198 रन बना लिए हैं। आर्यन जुयाल 90 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं जबकि दूसरे छोर पर सिद्धार्थ यादव 20 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं।
उधर, उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय कैडेट कोर निदेशालय की हॉकी टीम दिल्ली में होने वाले ऑल इंडिया जवाहरलाल नेहरू हॉकी कप मुकाबले में भाग लेने के लिये कल लखनऊ से रवाना हो रही है।
15 अक्टूबर से होने वाली इस प्रतियोगिता में सीनियर डिवीजन के चार और जूनिवर वर्ग से 12 एनसीसी कैडेट्स को चुना गया है।