रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि नवीनतम प्रौद्योगिकी से रेल पटरियों को लगातार उन्नत किया जा रहा है। आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि स्वचालित रेल सुरक्षा प्रणाली-कवच का विकास पूरा हो गया है। एक अन्य पूरक प्रश्न में उन्होंने कहा कि रेलवे का लक्ष्य प्रत्येक यात्री के लिए यात्रा में सब्सिडी देने का है। उन्होंने कहा कि सभी यात्री केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सब्सिडी के दायरे में आते हैं।