रूस स्थित सारातोव और समारा प्रांतों में यूक्रेन के ड्रोन ने आज कथित तौर पर तेल रिफाइनरियों पर हमला किया। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब कीव रूसी तेल और गैस अवसंरचना के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर रहा है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सारातोव शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक तेल रिफाइनरी पर ड्रोनों ने हमला किया। निवासियों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में एक ड्रोन, रिफाइनरी पर हमला करते हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे एक बड़ा विस्फोट हुआ। ये कथित हमले 16 सितंबर की रात को सारातोव तेल रिफाइनरी पर यूक्रेनी सेना द्वारा किए गए हमले के कुछ ही दिन बाद हुए हैं, जिससे रिफाइनरी में विस्फोट से आग लग गई थी।