रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन संघर्ष के लिए रूस के साथ मज़बूत आर्थिक संबंध रखने वाले देशों के ख़िलाफ़ पश्चिमी शक्तियों द्वारा लगाए जा रहे विभिन्न प्रतिबंधों को उनका आर्थिक एजेंडा बताया है।
चीन की चार दिवसीय यात्रा के बाद मीडिया से बातचीत में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन की हालिया स्थिति पर पश्चिमी देशों की व्यापारिक कार्रवाइयों को खारिज कर दिया और कहा कि इसे जानबूझकर व्यापार प्रतिबंधों और शुल्कों को सही ठहराने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, जो वास्तव में राजनीतिक और आर्थिक एजेंडे को पूरा करते हैं।
राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि इनमें से कई प्रतिबंधों के वास्तविक कारण पश्चिमी देशों, विशेष रूप से अमरीका और भारत, चीन और ब्राज़ील जैसी अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते आर्थिक असंतुलन में निहित है।