रूस के कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास आज सुबह 7.4 तीव्रता का एक ज़बरदस्त भूकंप आया। इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप कामचटका क्षेत्र के प्रशासनिक केंद्र, पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 111 किलोमीटर पूर्व में, 39 दशमलव 5 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप के बाद, कामचटका क्षेत्र के स्थानीय अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी की। इस बीच, जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के हवाले से, जापानी आधिकारिक मीडिया ने बताया कि कामचटका में आए भूकंप से जापान के तट पर मामूली ज्वार-भाटा आ सकता है, लेकिन देश में किसी तरह के नुकसान का खतरा नहीं है।
Site Admin | सितम्बर 13, 2025 12:28 अपराह्न
रूस के कामचटका तट के पास 7.4 तीव्रता के भूकंप के तेज़ झटके
