भूकंप और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन के साथ मिलकर मॉक ड्रिल किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग को विषम परिस्थितियों से त्वरित निपटने के लिए ठोस तैयारियों के निर्देश दिए। मॉक ड्रिल का उद्देश्य जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखना था।