मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 30, 2024 7:23 अपराह्न

printer

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉक्टर मोहन भागवत छत्तीसगढ़ प्रवास पर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉक्टर मोहन भागवत इन दिनों छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। कल रायपुर में उन्होंने पर्यावरण संवर्धन से जुड़े कार्यों पर कार्यकर्ताओं और अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संघ द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में धार्मिक आयोजनों को पॉलिथीन मुक्त करने की योजना है। डॉक्टर भागवत ने बताया कि पर्यावरण प्रहरी कार्यक्रम के जरिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ने के लिए संकल्प पोर्टल में पंजीयन कराया जा सकता है।
पर्यावरण गतिविधि के तहत महाकुंभ प्रयागराज में हरित कुंभ की दृष्टि से एक थैला-एक थाली अभियान चलाया गया, जिसमें प्रदेश से छियासठ हजार से ज्यादा थैले और थालियां समाज के सहयोग से संघ को प्राप्त हुए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला