राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग-एनएचआरसी ने कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा एक पत्रकार पर कथित हमले के मामलें में असम पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। मीडिया में आई इस रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए आयोग ने दो हफ्ते के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
आयोग ने कहा है कि इस रिपोर्ट में सच्चाई है तो मानवाधिकार उल्लंघन का गम्भीर मामला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब आधी रात के समय पीड़ित अपने कार्यस्थल से घर लौट रहा था। लुमडिंग प्रेस क्लब के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी इस घटना निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने और पत्रकारों को बेहतर सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की।