केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय ने ‘‘राष्ट्रीय पोषण अभियान’’ के तहत हरिद्वार के ज्वालापुर इंटर कॉलेज में पोषण विषय पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आशा कार्यकर्ताओं ने पौष्टिक खाद्य पदार्थों के स्टॉल लगाए।
ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा रही हैं, इसलिए जरूरी है कि वे स्वस्थ रहें। कार्यक्रम के आयोजक नीरज कुमार भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं के लिए पोषण से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है।