केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षण गृह- एनटीएच ईवी बैटरी, ड्रोन और जैविक खाद्य पदार्थ जैसे नए क्षेत्रों में परीक्षण की संभावनाएँ देख रहा है। श्री जोशी ने नई दिल्ली में गुणवत्ता आश्वासन और परीक्षण में राष्ट्रीय परीक्षण गृह के 114 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में ये बात कही। राष्ट्र के विकास में एनटीएच की भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि एनटीएच आधुनिकीकरण, वैश्विक स्तर पर जुड़ाव और हाइड्रोजन ऊर्जा, स्मार्ट सामग्री, उन्नत इलेक्ट्रॉनिक्स, डिजिटल परीक्षण और एआई-संचालित प्रमाणन जैसे नए क्षेत्रों की खोज जारी रखेगा। श्री जोशी ने नमूना परीक्षण में साठ प्रतिशत की वृद्धि का भी उल्लेख किया, जिसमें 2024-25 में 45 हजार से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की शून्य दोष, शून्य प्रभाव की भूमिका पर भी प्रकाश डाला, जिसका अर्थ है गुणवत्ता, पैकेजिंग से कोई समझौता नहीं और देश पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं। इस अवसर पर, उन्होंने कोलकाता में एक ईवी परीक्षण सुविधा और गाजियाबाद में एक ड्रोन परीक्षण सुविधा रासायनिक परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। श्री जोशी की उपस्थिति में, एनटीएच ने अपनी परीक्षण क्षमता बढ़ाने और टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान, राष्ट्रीय पवन ऊर्जा संस्थान और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन जैसे संगठनों के साथ कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।
पूलसे/2040