राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल उत्तर प्रदेश के दो दिन के दौरे पर रवाना होंगी। वह बरेली में भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के 11वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी।
राष्ट्रपति मुर्मु गोरखपुर में एक जुलाई को महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगी। इस दौरान वह गोरखपुर के महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का भी दौरा करेंगी, जहां वह इसके ऑडिटोरियम, अकादमिक ब्लॉक और पंचकर्म केंद्र का उद्घाटन करेंगी तथा एक नए गर्ल्स हॉस्टल की आधारशिला रखेंगी।