मार्च 20, 2025 9:01 अपराह्न

printer

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में उद्यम उत्सव में भाग लिया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में उद्यम उत्सव में भाग लिया। राष्ट्रपति मुर्मु ने हस्तशिल्प और खाद्य उत्पादों से लेकर खादी उत्पादों तक विभिन्न उत्पादों को प्रदर्शित करने वाले मंडपों का अवलोकन किया। यह कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने आयोजित किया है। इसका उद्देश्य देश की जीवंत विरासत को नागरिकों के करीब पहुंचाकर सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम- एमएसएमई को सशक्त और प्रोत्साहित करना है। उद्यम उत्सव 30 मार्च तक चलेगा।