रायपुर नगर दक्षिण उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया कल से शुरू हो गई है। पहले दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया। प्रत्याशी पच्चीस अक्टूबर तक अवकाश के दिनों को छोड़कर सुबह ग्यारह बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच अट्ठाईस अक्टूबर को की जाएगी।
वहीं, प्रत्याशी तीस अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।