छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के आदिवासी छात्र प्रभात कुमार कोरेटी ने दो स्वर्ण पदक जीते हैं। मोहला के स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले प्रभात कुमार कोरेटी ने रिलेरेस और ट्रिपल जंप में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस जीत के बाद प्रभात का चयन आगामी दिनों में झारखंड के रांची में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है।