राज्य में महिलाओं की सशक्तीकरण के लिए मुख्यमंत्री बहन-बेटी मई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना लागू कर दी गयी है। कैबिनेट के फैसले के बाद महिला, बाल विकास विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इस योजना के तहत राज्य की 45 लाख से अधिक महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि मिलेगा। इसका लाभ 21 से 50 वर्ष की उम्र वाली गरीब महिलाओं को दिया जायेगा। आर्थिक लाभ प्राप्त करने लिए आवेदिका का राशन कार्ड, आधार कार्ड के साथ बैंक खाता या पोस्ट ऑफिस का खाता होना और उसे आधार लिंक होना अनिवार्य किया है। आवेदन के लिए जल्द ही बाल विकास विभाग एक पोर्टल जारी करेगा।
Site Admin | जुलाई 5, 2024 8:29 अपराह्न
राज्य में मुख्यमंत्री बहन-बेटी मई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना लागू कर दी गयी
