मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 6, 2024 12:54 अपराह्न

printer

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित सीट के नीचे नोटों का बंडल मिला

राज्‍यसभा में कल नोटों का एक बंडल बरामद किया गया। सदन के स्थगन के बाद राज्‍यसभा की नियमित सुरक्षा जांच के दौरान नोटों का यह बंडल बरामद किया गया था।

 

सदन की कार्यवाही जब आज सुबह शुरू हुई तो सभापति जगदीप धनखड़ नें इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सदन की सीट संख्‍या 222 से सुरक्षा अधिकारियों ने कल नोटों का एक बंडल बरामद किया। यह सीट कांग्रेस के सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित की गई है। उन्‍होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में लाया गया है। इस मामले को लेकर जांच चल रही है।

 

संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वे सभापति की राय से सहमत हैं। इस मामले की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए। सदस्‍यों की चिंता भी ध्‍यान देने योग्‍य है। उन्‍होंने कहा कि किसी को इस मामले को लेकर आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

 

सदन के नेता जगत  प्रकाश नड्डा ने कहा कि यह एक अभूतपूर्व घटना है। उन्‍होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं सदन की गरिमा को नुकसान पहुंचाती हैं।

 

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनकी पार्टी को मामले की जांच को लेकर कोई आपत्ति नहीं है। उन्‍होंने कहा कि जांच के बाद ही किसी निष्‍कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।

 

राज्‍यसभा में कांग्रेस सदस्‍य अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोटों के बरामद होने के बाद उन्‍होंने स्‍पष्‍टीकरण देते हुए कहा है कि वे जब सदन में जाते हैं तो वे सिर्फ 500 रूपए का एक नोट अपने साथ रखते हैं। उन्‍होंने कहा कि कल वे दोपहर 12:57 मिनट पर सदन पहुंचे और एक बजे सदन से निकल गए। उन्‍होंने कहा कि वे साथी सांसद अयोध्‍या रामी रेड्डी के साथ कैंटीन में डेढ़ बजे तक बैठ और फिर संसद भवन से निकल गए। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला