राज्यपाल गुरमीत सिंह ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। ऋषिकेश में श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने विद्यार्थियों को सफलता और विकास के लिए पांच संकल्प लेने का आह्वान किया।
राज्यपाल ने कहा कि हमेशा बड़े सपने और ऊंचे लक्ष्य निर्धारित करें। दूसरे संकल्प में राज्यपाल ने विद्यार्थियों से दृढ़ इच्छाशक्ति, आत्मनियंत्रण और अनुशासन को सदैव अपनाने का आह्वान किया। राज्यपाल ने तीसरे संकल्प के रूप में विद्यार्थियों से कहा कि किसी भी लक्ष्य प्राप्त करने या सफलता को पाने के लिए अतिरिक्त परिश्रम करें।
चौथा संकल्प, किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उस कार्य को मेहनत, लगन और पूर्ण पेशेवर तरीके से किया जाय और पांचवें संकल्प के रूप में विद्यार्थियों से कहा कि वे संचार कौशल को बेहतर बनाने का निरंतर प्रयास करें। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा कि वर्तमान युग में डिजिटल तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा का महत्व तेजी से बढ़ रहा है।
उन्होंने इन क्षेत्रों में कौशल विकसित करने और खुद को हमेशा अद्यतन रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नई तकनीकों को अपनाकर हम सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं। समारोह में 21 हजार 230 स्नातक/स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उपाधियां और 81 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गये।