मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 13, 2025 8:24 अपराह्न

printer

राजस्‍थान में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे जन-जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त है

राजस्‍थान में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे जन-जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त है। तापमान का बढना जारी है। आज अधिकतम तापमान 49 दशमलव चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले 35 वर्षों में जून के महीने में यह सबसे अधिक तापमान है। पहली जून 2018 में तापमान 49 दशमलव एक डिग्री सेल्सियस था।

 

    हालांकि राज्‍य के विभिन्‍न क्षेत्रों में आज दोपहर बाद तापमान में परिवर्तन हुआ है। कहीं-कहीं तेज हवाएं चलीं, आंधी के साथ हल्‍की वर्षा भी हुई। वर्षा के बाद झुनझुनू, कोटपुतली-बहरोड़, भरतपुर और बारॉं में मौसम खुशगवार रहा। राजधानी जयपुर में बादल देखे गये।

 

मौसम विभाग ने आज राज्‍य के अनेक भागों में वर्षा के साथ आंधी चलने के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर, भरतपुर, बारॉं, झालावार और सीकर जिलों के कुछ हिस्‍सों में हल्‍की से मध्‍यम वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है।

 

अलवर, चुरू, अजमेर, दौसा, करौली, धौलपुर और कोटा सहित अन्‍य क्षेत्रों में हल्‍की वर्षा की संभावना है।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला