राजधानी के रेलवे स्टेशनों पर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्टेशनों पर नालियों और शौचालयों की सफाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रमुख स्टेशनों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
कई स्टेशनों पर प्लास्टिक बोतल क्रशर लगाए गए हैं ताकि फेंके गए प्लास्टिक से नालियां या पानी के आउटलेट जाम न हों। वहीं स्टेशनों पर गीले- सूखे कचरे के संग्रह के लिए कूड़ेदानों के उपयोग पर केंद्रित गहन स्वच्छता अभियान भी जारी है।