मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 9, 2025 5:19 अपराह्न

printer

राघवी बिष्ट का भारतीय महिला वन-डे क्रिकेट टीम के लिए चयन

प्रदेश की स्टार खिलाड़ी राघवी बिष्ट का चयन भारतीय महिला वन-डे क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। मूल रूप से टिहरी जिले के चंगोरा गांव निवासी राघवी अब आयरलैंड के खिलाफ घरेलू वन-डे सीरीज में खेलती हुई नजर आएंगी।

 

हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी 10 जनवरी से राजकोट में शुरू होने वाली वन डे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें राघवी बिष्ट भी अपनी बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगी।

 

इससे पहले राघवी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में डेब्यू किया और पिछले साल ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार पारी खेली थी। वहीं, उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव माहिम वर्मा ने कहा कि राघवी बिष्ट ने उत्तराखंड का नाम पूरे देश मे रौशन किया है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला