मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 25, 2025 8:21 अपराह्न

printer

राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 में 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए हैं

राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 में 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव आए हैं। नई दिल्ली में कल संपन्न दो दिन के इस सम्‍मेलन में जापान से लेकर यूरोप और आसियान देशों तक 80 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लिया। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समापन भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल पूर्वोत्तर क्षेत्र की विशाल क्षमता को पहचाना बल्कि उसे अपनाया भी। श्री सिंधिया ने कहा कि पूर्वोत्तर वैश्विक साझेदारी और आपसी हितों के केंद्र के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र भारत की अगली आर्थिक महाशक्ति बनने के लिए तैयार है। श्री सिंधिया ने कहा कि यह पहली बार है जब इतने बड़े पैमाने पर निवेश के लिए शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसमें देश के शीर्ष उद्योगपतियों ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में अवसरों का पता लगाने के लिए सामूहिक रूप से एक लाख 55 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला