राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डा. इरफान अंसारी ने रांची में कोरोना के एक मरीज की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य महकमा को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। एहतियाती कदम उठाते हुए सरकार ने राज्य में डाक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। इसके साथ ही एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर स्टैटिक सेंटर बनाकर जांच शुरु करने के निर्देश दिये गये हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी सिविल सर्जन को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एहतियाती उपाय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि घबराने की कोई जरुरत नहीं है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
Site Admin | मई 27, 2025 12:50 अपराह्न
रांची में कोरोना मरीज मिलने के बाद राज्य में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द
