मध्य प्रदेश के रतलाम रेल मंडल अंतर्गत रतलाम-नागदा रेल मार्ग पर कल रात डीजल से भरे एक मालगाड़ी के दो टैंकर बेपटरी हो गए। इसमें एक टैंकर आधा पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही दुर्घटना रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। डीजल से भरी मालगाड़ी बड़ौदा की ओर से बकनिया भौरी स्टेशन जा रही थी। रात करीब साढ़े 10 बजे मालगाड़ी रतलाम रेलवे स्टेशन से एक किमी दूर यह हादसा हो गया। डीआरएम रजनीश कुमार ने कहा, कि ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे हैं। उन्होंने कहा कि हादसे के सारे सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं, फिलहाल कोई ट्रेनें रद्द नहीं की जा रही है।
Site Admin | अक्टूबर 4, 2024 12:13 अपराह्न
रतलाम-नागदा रेल मार्ग पर बेपटरी हुए डीजल से भरे मालगाड़ी के दो टैंकर
