राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी- एनटीए ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूजीसी की अधिसूचना के अनुसार, पंजीकरण प्रक्रिया की अंतिम तिथि 7 नवंबर है। सुधार विंडो 10 नवंबर से 12 नवंबर तक खुली रहेगी। यह परीक्षा योग्य उम्मीदवारों को ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप‘ प्रदान करने, ‘सहायक प्रोफेसर’ के रूप में नियुक्ति तथा 85 विषयों में पीएचडी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
Site Admin | अक्टूबर 7, 2025 9:07 अपराह्न
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू
