जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ ने कहा है कि यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी में जर्मनी की सीधी सैन्य भागीदारी इस बात पर निर्भर करेगी कि इसमें अमेरिका की भागीदारी किस सीमा तक है। श्री मर्ज़ ने यह बात कल फ्रांस सरकार द्वारा आयोजित एक बैठक में कही।
बैठक में, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर ज़ेलेंस्की भी मौजूद थे। श्री मर्ज़ ने कहा कि बातचीत से समाधान निकलने पर यूरोप यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने में भागीदारी के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जर्मनी यूक्रेन के सशस्त्र बलों को धन और हथियार मुहैया कराने तथा प्रशिक्षण देने में अपनी भूमिका बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।