मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 28, 2025 2:12 अपराह्न

printer

यमन: राजधानी सना पर अमरीकी हवाई हमलों में कम से कम आठ लोग मारे गए, दर्जनों घायल

यमन की हौथी-नियंत्रित राजधानी सना पर अमरीकी हवाई हमलों में कम से कम आठ लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। हवाई हमलों ने उत्तरी सना में बानी अल-हरिथ जिले में तीन घरों को निशाना बनाया और बचाव दल अभी भी जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं। रात भर हुए हमलों ने उत्तरी यमन में कई स्थानों को भी निशाना बनाया। यह जानकारी हौथी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। 

   

 

पिछले दिनों भी इसी तरह के हमलों में दो लोगों की मौत हो गई थी और दस अन्य घायल हो गए थे। अमरीका का कहना है कि हवाई हमलों का लक्ष्य हौथी नेतृत्व था। मार्च में अमरीका द्वारा हवाई हमले फिर से शुरू करने के बाद से तनाव बढ़ रहा है, जिसका उद्देश्य हौथियों को इज़राइल और अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग को निशाना बनाने से रोकना था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला