मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों के लिए गुजरात के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने कल महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण और गोवा में भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
इसी प्रकार की स्थिति दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में बनी रहेगी। विभाग ने कल बिहार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बालतिस्तान, मुजफ्फराबाद और तेलंगाना के अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाए चलने और बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश होने का भी अनुमान व्यक्त किया है।