मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे के लिए देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 29 और 30 जून को राज्य के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
गढ़वाल के श्रीनगर में अलकनंदा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। अत्यधिक वर्षा के कारण जीवीके डैम श्रीनगर से आगे की ओर लगभग 2500-3000 क्यूमेक्स पानी छोड़े जाने को लेकर जिलाधिकारी पौड़ी ने कीर्तिनगर, देवप्रयाग, तपोवन, मुनिकीरेती क्षेत्र में नदी किनारे के क्षेत्रों में लगातार अलर्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं बागेश्वर जिले की कपकोट तहसील में भारी बारिश के चलते 20 आंतरिक मोटर मार्ग बंद है। लगातार हो रही बारिश के चलते सरयू और गोमती नदी उफान पर हैं। नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क किया गया है।
Site Admin | जून 29, 2025 1:51 अपराह्न
मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया
