मौसम विभाग ने आने वाले पाँच दिनों में दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। कोलकाता स्थित मौसम विभाग ने आकाशवाणी को बताया कि सोमवार से पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में मूसलाधार बारिश तथा उत्तर बंगाल के जिलों में भी वर्षा होने की संभावना है।
निम्न दाब के कारण चक्रवाती वर्षा हो रही है। पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती परिसंचरण 24 घंटों में निम्न दाब क्षेत्र में बदल जाएगा। 25 सितंबर को पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना है।